Breaking दतिया

कोतवाली थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,डकैती की योजना बनाते 35 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ धर दबोचा

कोतवाली थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,डकैती की योजना बनाते 35 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ धर दबोचा

,
————————————————————————–
लूट, हत्या, डकैती जैसे संगीन मामलों का पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
—————————————————————————-
दतिया। कोतवाली थाना पुलिस ने गोपाल दास की टोरिया के समीप डकैती की योजना बनाते 35 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ धर दबोचा है। जबकि दो अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चार,देसी कट्टे, एक अधिया बन्दुक, एक 32 बोर की पिस्टल, एक छुरा तथा 13 जिंदा राउंड जप्त किए है। पुलिस को है सफलता मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिली है।कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले के अनेक स्थानों पर लूट हत्या डकैती जैसे संगीन मामले सामने आए थे। पुलिस मामलों की गंभीरता से विवेचना कर रही थी। इसी के साथ कोतवाली थाना प्रभारी रवीन्द्र शर्मा और दुरसड़ा थाना प्रभारी विजय लोधी द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस बीच सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि लाला के ताल के पास गोपाल दास की टोरिया के समीप बनी मजार के पास कुछ लोग हथियारों के साथ खड़े हुए हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए दोनों थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने दबिस दी। दबिश के दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हुए। मौके से टीम ने जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में लिप्त 35 हजार के इनामी बदमाश और गिरोह का मास्टरमाइंड हेमंत कुशवाह व उसके 5 साथी जिनमें बृजेश रायकवार, जीतू कुशवाह, दीपक पाल, अफसर और अंशु शामिल है।तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक अधिया, चार देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक छुरा तथा 13 जिंदा राउंड बरामद किए गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं।वही कोतवाली थाना पुलिस की पूछताछ में हुए खुलासे,पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। गिरोह के मास्टरमाइंड हेमंत कुशवाहा ने कई संगीन मामले कबूले जिनमे हत्या, हत्या के प्रयास हवाई फायर जैसे संगीन मामले शामिल है। इसी के साथ आरोपी सोमवार की रात nh44 हाइवे पर स्थित रतन पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। इसी के साथ जब सख्ती से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने विगत दिनों चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी की वारदात को भी कबूला है। गिरोह के मास्टरमाइंड हेमंत कुशवाहा की निशानदेही पर पुलिस ने सपा पहाड़ निवासी नफीस के घर से चोरी गए डेढ लाख रुपए का माल भी बरामद किया।इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी सुमित अग्रवाल मौजूद रहे। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा, थाना प्रभारी दुरसडा उप निरीक्षक विजय लोधी, उपनिरीक्षक आकाश ससिया, उपनिरीक्षक अमित कुमार ओसारे मनोज बाथम महेश श्रीवास्तव अनुरोध पावन ,मनोज तिवारी ,शिव कुमार राजावत नीरज भदकारिया फिरोज खान अनरोध पावन कमलेश नागर रविंद्र सिंह जसवंत सिंह गजेंद्र पुष्पेंद्र प्रदीप रवि सिसोदिया शिवराम गुर्जर, कोतवाली थाना आरक्षक दिलीप प्रधान मुख्य भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को नगद 20 हजार इनाम की घोषणा की।

hindustan