दतिया: जिला अस्पताल के अंदर गार्डन होने की वजह से मरीजों के परिजनों को बैठने में होती है सुविधा
दतिया जिला अस्पताल मैं हाथी बाबा के सामने अस्पताल का गार्डन बना हुआ है जिसमें मरीजों के परिजनों को बैठने में सुविधा होती है वही आपको बता दें कि अस्पताल के अंदर कई मरीजों के परिजनों को भोजन करने इत्यादि में परेशानियां होती हैं इसी के उपरांत ऐसे मरीजों के परिजनों के लिए एवं सभी के लिए यह गार्डन बना दिया गया है जिससे लोगों को बैठने में सुविधा मिलती है और वही गार्डन में लोग बैठ कर आराम कर सकते हैं एवं खाना खा सकते हैं और यही रह कर अपने मरीजों से लगातार मिलते-जुलते रह सकते हैं जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग की यह कोशिश कई लोगों को बड़ी अच्छी लगी




