Breaking दतिया

दतिया:व्यापारियों की मनमानी के चलते नजियाई नाम पर अवैध गल्ला मंडी संचालित की जा रही है

दतिया:व्यापारियों की मनमानी के चलते नजियाई नाम पर अवैध गल्ला मंडी संचालित की जा रही है

दतिया में कई वर्षों से लगातार सड़कों पर अवैध गल्ला मंडी, नजियाई के नाम के स्थान पर चल रही है अवैध गल्ला मंडी, नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी, चलाई जा रही है सड़कों पर लगता है जाम, महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स स्कूल एवं पोस्ट ऑफिस के आसपास कर रखा है गल्ला व्यापारियों ने अवैध कब्जा। आपको बता दें कि महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल की बच्चों की जब छुट्टी होती है तो बच्चों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं दतिया नगर पालिका की लगातार लापरवाही सामने दिखाई दे रही है अलग ही प्रशासन लगातार अवैध अतिक्रमण हटाने पर जोर दे रहा है फिर भी कई वर्षों से प्रशासन की नाक के नीचे से चल रहा है अवैध अतिक्रमण का खेल नगर पालिका कब हटेगी अवैध गल्ला मंडी।

hindustan