Breaking Uncategorized दतिया

दतिया: ग्राम जखौरिया ग्रामीण के खाते की जमीन पर चल रही है सड़क मुआवजे के लिए हुआ परेशान

दतिया: ग्राम जखौरिया ग्रामीण के खाते की जमीन पर चल रही है सड़क मुआवजे के लिए हुआ परेशान

दतिया के ग्राम जखौरिया राजकुमार कुशवाहा एवं कल्लू राम कुशवाहा शिवम कुशवाहा नामक व्यक्ति की जमीन से होकर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क डाली जा रही है लेकिन खेत मालिक का कहना है कि जहां तक शासकीय भूमि है वहां तक आप रोज डाल सकते हैं लेकिन खाता क्रमांक 417 416 418 419 खाता क्रमांक हमारा चालू होता है वहां से रोज डाला जा रहा है वही आपको बता दें कि प्रशासन ने सड़क के लिए मंजूरी भी दे दी है और काम भी चालू हो गया है राजकुमार कुशवाहा नामक व्यक्ति परेशान है कि उसके खेत से होकर यह सड़क डाली जा रही है आपको बता दें कि ग्राम जखौरिया से शिरोल को जोड़ने वाला रास्ता तैयार किया जा रहा है राजकुमार कुशवाहा ने कलेक्टर तहसीलदार और संबंधित अधिकारियों से लगाई गुहार खेत मालिक का कहना है कि यदि हमारे खेत से सड़क डाला जा रहा है तो हमें मुआवजा भी मिलना चाहिए लेकिन काम चालू हो गया नहीं खेत मालिक ने पटवारी से बात की तो पटवारी ने कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं फिर किसकी अनुमति से यह सड़क डाली जा रही है वहीं राजकुमार कुशवाहा ने गृहमंत्री से लगाई गुहार गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप को मुआवजा दिया जाएगा

Watch “दतिया:ग्राम जखौरिया ग्रामीण के खाते की जमीन पर चल रही है सड़क मुआवजे के लिए हुआ परेशान” on Hindustan today

hindustan