दतिया

पंजाब बैंक के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ चोर युवक।

 नेशनल पंजाब बैंक मैं  वृद्ध महिला के साथ झूमा झटके मै चोर ने लगाया 25000 का झटका

सेवढ़ा थाना के अंतर्गत आने वाले पंजाब बैंक मैं एक वृद्ध महिला ने ₹25000 की राशि निकाली आपको बता दें चोरों ने झटका मारकर 25000 का चूना लगाया केवल इतना ही नहीं वृद्ध महिला प्रेमा वार्ड क्रमांक 1 का कहना है कि हम पैसा निकाल कर बाहर आए जैसे ही एक युवक लाल शर्ट पहना हुआ है उसने आकर कहां तुम्हारा ऑनलाइन नाम सही नहीं हुआ इसीलिए दोबारा करवाना पड़ेगा इतना ही कह कर वह आधार कार्ड के साथ 25 हजार से भरा हुआ थैला छीन ले गया। आपको बता दें इसी शिकायत को लेकर वृद्ध महिला थाना सेवड़ा में शिकायत करने पहुंची।  शिकायत के द्वारा महिला ने बताया कि जब हम बैंक से ₹25000 रुपए लेकर बाहर निकले जैसे ही गली अंदर हाय तभी एक युवक लाल शर्ट पहना हुआ है उसने झटका मार कर हमारे पैसे छीन ले गया।

महिला ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार।

 पुलिस वृद्ध महिला प्रेमा की शिकायत पर पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी।पंजाब बैंक के अंदर लगा सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ चोर युवक।
नेशनल पंजाब बैंक मैं वृद्ध महिला के साथ झूमा झटके मै चोर ने लगाया 25000 का झटका
सेवढ़ा थाना के अंतर्गत आने वाले पंजाब बैंक मैं एक वृद्ध महिला ने ₹25000 की राशि निकाली आपको बता दें चोरों ने झटका मारकर 25000 का चूना लगाया केवल इतना ही नहीं वृद्ध महिला प्रेमा वार्ड क्रमांक 1 का कहना है कि हम पैसा निकाल कर बाहर आए जैसे ही एक युवक लाल शर्ट पहना हुआ है उसने आकर कहां तुम्हारा ऑनलाइन नाम सही नहीं हुआ इसीलिए दोबारा करवाना पड़ेगा इतना ही कह कर वह आधार कार्ड के साथ 25 हजार से भरा हुआ थैला छीन ले गया। आपको बता दें इसी शिकायत को लेकर वृद्ध महिला थाना सेवड़ा में शिकायत करने पहुंची। शिकायत के द्वारा महिला ने बताया कि जब हम बैंक से ₹25000 रुपए लेकर बाहर निकले जैसे ही गली अंदर हाय तभी एक युवक लाल शर्ट पहना हुआ है उसने झटका मार कर हमारे पैसे छीन ले गया।
महिला ने लगाई पुलिस से न्याय की गुहार।
पुलिस वृद्ध महिला प्रेमा की शिकायत पर पुलिस जांच कार्रवाई में जुटी।

hindustan