Breaking दतिया

जिला अस्पताल के बाहर खडी युवक की बाइक हुई चोरी कोतवाली थाने में दिया आवेदन

दतिया/एक युवक अपनी बच्ची को दिखाने के लिए एवं उसका अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल गया हुआ था।  तभी युवक ने अपनी वाइक को जिला अस्पताल के बाहर खड़ी की थी वहीं से अज्ञात चोर ने युवक की बाइक को चोरी कर ले गए फरियादी युवक ने कोतवाली थाने में दीया आवेदन।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे मिथुन पिता किशोरी शरण अहिरवार निवासी होमगार्ड कॉलोनी दतिया,, अपनी बच्ची को देखाने एवं अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल गया हुआ था , युवक में अपनी बाइक क्रमांक MP 32 MD 9995 को अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी थी तभी वह अस्पताल के अंदर गया और वापस आया तो उसे उसकी बाइक दिखाई नहीं दी फरियादी ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया है।

hindustan