Breaking दतिया

खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ आम लोगों की सेहत से हो रहा खिलवाड़

Datia :- नौतपा और गर्मीशुरू होते ही लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अंजाने में लोग खुद ही बाहर का दूषित खाना और शीतल पेय पदार्थ पीकर बीमारियों को दावत दे रहे हैं। शहर में ऐसे कई इलाके हैं जहां खुले में दूषित खाद्य पदार्थ बेच रहे हैं। शहर के मुख्य चौराहा जैसे, किलाचौक, पितांबरा चौराहा,सेवढा चुंगी, झांसी चुंगी, भाण्डेर चुंगी, से लेकर मोहल्लों की गलियों में दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। वहीं अभी हाल में ही सेहत डिपार्टमेंट ने खुले में कटे फल बेचने बालों के सेंपलिंग की कार्रवाई भी की गई है। शहर में जूस के साथ खाद्य पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है। साथ ही ठेले पर बेचे जा रहे समोसे कचोरी लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर रहे हैं। दूसरी तरफ मीट की दुकानों पर बिक रहे मीट की भी जांच नहीं की जा रही। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दूसरी तरफ शहर में खाने-पीने वाला सामान भी खुलेआम बेचा जा रहा है। नियमों के मुताबिक दुकानों पर बिकने वाले मीट की पहले स्लाटर हाउस में जांच करके मोहर लगी होनी चाहिए, परंतु पिछले काफी समय से ज्यादातर दुकानों पर बिना मोहर के मीट बेचा जा रहा है।

कहते हैं डॉक्टर

खुले में रखे सामान का कम से कम प्रयोग करें। घर का बना खाद्य पदार्थ का ही प्रयोग करें। खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थ से डायरिया, लूज मोशन हो सकता है। धूल के कारण लोगों को सांस की परेशानी हो सकती है।

sangam