Breaking दतिया

दतिया की जनता राम है नरोत्तम मिश्रा हनुमान – डॉ सुकर्ण मिश्रा*

*दतिया की जनता राम है नरोत्तम मिश्रा हनुमान – डॉ सुकर्ण मिश्रा*


*जनकल्याण स्वराज अभियान में महिलाओं बालिकाओं को चेक वितरित*

*दतिया*। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे जन कल्याण सुराज अभियान के अंतर्गत आज 21 सितंबर को वृंदावन धाम सीता सागर दतिया पर, एक समारोह आयोजित कर, मातृवंदना योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को निर्धारित राशि के चेक वितरित किए गए।

चेक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि, डॉक्टर सुकर्ण मिश्रा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय द्वारा साफा पहनाकर मुख्य अतिथि श्री मिश्रा का स्वागत किया गया ।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ सुकर्ण मिश्रा ने दतिया की जनता को राम तथा डॉ नरोत्तम मिश्रा को हनुमान निरूपित करते हुए कहा कि, आपने विधायक और मंत्री 2 पद दे दिए हैं, अब राजनीति नहीं सिर्फ सेवा करना है और इसीलिए मेरा पूरा परिवार दतिया की जनता की सेवा में संलग्न है।

समारोह स्थल पर विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित, तमाम हितग्राही महिलाएं, बालिकाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर रघुवीर प्रताप कुशवाहा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव पटेल दांगी जिला महामंत्री जोली शुक्ला उपाध्यक्ष अंकित शर्मा रिंकू बुंदेला कोषाध्यक्ष राहुल पुरोहित मीडिया प्रभारी शादाब खान कौशल यादव संघर्ष यादव सत्यम पंडा शाहरुख अली राहुल मिश्रा अभिषेक बबेले साथ में भाजपा व भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे ll*

hindustan