दतिया

सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के आवेदनों को अधिकारी तत्परता से निराकरण करें – भार्गव

सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के आवेदनों को अधिकारी तत्परता से निराकरण करें – भार्गव
—————————————-
जिला पंचायत के सीईओ ने समय सीमा के पत्रों की बैठक में दिए निर्देश
—————————————-
दतिया। जिला ंपंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन एवं समय सीमा के पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर तत्परता के साथ निराकरण की कार्यवाही करें, जिससे आवेदन लंबित न रहे। श्री भार्गव मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री भार्गव ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन आवेदनों को तत्परता के साथ निराकरण की कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में अपने पास लंबित न रखें। उन्होंने कहा कि संबधित लिपिक एवं अधीनस्थ अधिकारी द्वारा इन प्रकरणों के निराकरण के संबंध में निंरतर समीक्षा भी करें। जिससे इन प्रकरणों को निराकरण समय सीमा के अंदर हेा सके। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन राज्य सरकार का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है इसे पूरी गंभीरता के साथ लें।
उन्होंने बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु शिविरों का आयेाजन करने के निर्देश दिए।

hindustan