Breaking दतिया

बंदूक के साथ गानों पर नाचने के वीडियो पर कार्यवाही,उनाव पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

दतिया। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव नेतृत्व में बंदूक के साथ गानों पर नाचने के वीडियो पर कार्यवाही, उनाव पुलिस ने आरोपी किये गिरफ्तार,दरअसल विगत दिनों थाना उनाव क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का बंदूक लेकर अश्लील गानों पर नाचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिस संबंध में थाना उनाव द्वारा आरोपी एवं आयोजकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।24 जनवरी को आरोपी सोनू पंडा व मिंटू चौबे निवासी उनाव को गिरफ्तार किया गया एवं बंदूक लाइसेंस धारी कमलेश आदिवासी निवासी उनाव और धर्मेंद्र कमरिया निवासी परासरी के विरुद्ध भी आर्म्स एक्ट की धारा का इजाफा कर आर्म्स लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु प्रस्ताव कलेक्टर महोदय की ओर भेजा गया है। “यदि भविष्य में भी किसी लाइसेंस धारी द्वारा अपना आर्म्स अवैधानिक रूप से उपयोग हेतु दिया जाएगा तो उनके विरुद्ध भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही व लाइसेंस निरस्तीकरण कराया जाएगा।

Abhishek Agrawal