अवैध शराब कंजर डेरा पर पण्डोखर पुलिस ने मारा छापा
———————————————————-
दतिया।कंजर डेरा पर बन रही अवैध कच्ची शराब पर पण्डोखर एवं गोदन पुलिस ने मारा छापा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन व एसडीओपी भाण्डेर मोहित यादव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पण्डोखर विजयसिंह लोधी एवं थाना प्रभारी गोदन यदुनाथ सिंह तोमर की संयुक्त कार्यवाही में मय फोर्स के गुरुवार को कंजर डेरा समथर तिराहा पण्डोखर पर दबिस दी गई जिसमें करीबन 05 हजार लीटर कच्ची लहान नष्ट की गई एवं मोके पर करीबन 120 लीटर हाथ भट्टी की बनी शराब तीन केनो में रखी मिली जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पण्डोखर विजय सिंह लोधी थाना प्रभारी गोदन यदुनाथ सिंह तोमर सउनि राजेन्द्र सिंह , प्र.आर. स्वामीप्रसाद , प्र.आर. रामकेश पाल आर . हरिमोहन कुशवाह आर . रविकांत आर . महेश कौरव महिला आर . मंजू रावत की सराहनीय भूमिका रही।




