बेटा-बेटी के बीच में किसी भी प्रकार का भेद न करें – श्री भार्गव
—————————————-
बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं के संबंध मे ंबैठक संपन्न
—————————————-
दतिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं योजना के क्रियान्वयन हेतु मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भार्गव ने कहा कि समाज में लोगों को विभिन्न माध्यमों से यह संदेश देना है कि बेटा-बेटी में किसी भी प्रकारका भेद न करें दोनों को समान समझें। उन्होंने कहा कि आज बेटियां सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ चढकर बेहतर कार्य कर रहीं हैं। बेटियां के प्रति हमें अपनी सोच में बदलावा लाना होगा। उन्होंने कहा कि बेटियां परिवार के लिए बरदान हैं। बेटी शिक्षित होने से परिवार भी शिक्षित होता है।
इस असवर पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं को प्रोत्साहित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कैप लगाकर मग (कप) प्रदाय किए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उदेश्यय समाज एवं परिवार में बालिकाओं के प्रति सोच में बदलाव लाना है जिससे बालक एवं बालिकाओं में भेद न करें।




