3 दिन दतिया के पटवारी नहीं करेंगे कोई कार्य, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
—————————————————————
दतिया। जिओ फेश गिरदावरी को लेकर दतिया के पटवारी विद्रोह करने के लिए तैयार हैं इस जिओ फेस गिरदावरी से जहां पटवारियों को फील्ड में जाकर कार्य करने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं इस ऎप पर खातेदारों की सही जानकारी न होने से पटवारियों को किसानों से जूझना पड़ रहा है जिसके विरोध में दतिया अनुभाग के पटवारियों ने 19 जनवरी से 21 जनवरी तक 3 दिन काम ना करने का फैसला लेते हुए बुधवार को दतिया तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर 3 दिन का अवकाश लगाने की मांग की है। यदि जिला प्रशासन ने निलंबित किए गए पटवारियों को शीघ्र बहाल नहीं किया तो सभी पटवारी आगे कार्य नहीं करेंगे ऐसी स्थिति के चलते जिले के किसानों व आम लोगों को जिनका पटवारियों से कार्य पड़ता है उन्हें परेशान होना पड़ेगा। ज्ञात रहे कि जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस 3 पटवारियों को निलंबित किया गया था जिसको लेकर पटवारी संघ के प्रांतीय आवाहन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत पटवारियों ने बुधवार को तहसीलदार के समक्ष ज्ञापन सौंपा।




