
दतिया।पुलिस को कुछ लोग भले ही किसी नज़र से देखते हों,मगर सच्चे देशभक्त हमेशा लोगों की सेवा और सुरक्षा करते नजर आतें है।जी हां हम बात कर रहे हैं दतिया के ट्रेफिक थाना प्रभारी सूबेदार नईम खान की जिन्होंने गुरुवार रात्रि में ड्यूटी के दौरान एक सर्दी में कांपते व्यक्ति को देखा और उन्होंने तत्काल झांसी चुंगी,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि स्थानों पर व्यक्तियों का हाल-चाल जाना और कंबल उड़ाया।दरअसल अपनी ड्यूटी के दौरान निकले ट्रेफिक प्रभारी सूबेदार नईम खान की निगाह व्यक्तियों पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति ठंड से कांप रहा है, ट्रेफिक थाना प्रभारी व्यक्तियों के पास पहुंचे और हाल-चाल जाना और सर्दी से बचने के लिए उसे कंबल भी उड़ाया,जिसका फोटू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,पुलिस की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ करते नजर आ रहा है।इस दौरान आरक्षक अशोक, संजीव, प्रहलाद सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।



