Breaking दतिया

भिंड दतिया सांसद संध्या राय सेवड़ा विधानसभा के मदनपुरा का गांव का किया उद्घाटन

*भिंड दतिया सांसद संध्या राय सेवड़ा विधानसभा के मदनपुरा का गांव का किया उद्घाटन*
====================
भिंड दतिया सांसद संध्या राय विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदनपुरा पहुंच कर ग्राम वासियों के लिए नाव का उद्घाटन किया तथा उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारे क्षेत्र दतिया के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र तथा सेवड़ा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के द्वारा काफी दिनों से नाव को लेकर मुझे अवगत करा रहे थे लेकिन मैंने आप सबके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी चर्चा की और उन्हें बाढ़ आपदा से ग्रसित ग्रामों के लिए ज्ञापन भी दिया इतना ही नहीं निरंतर हमारी भा जा पा टीम आप सबके बीच में लगी हुई है करीब-करीब हमारे दतिया जिले के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भैया आप लोगों की काफी चिंता करते हैं उन्होंने हमें आप सब के बारे में बहुत अच्छी तरह से बताया है अब मेरा भी सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र में चक्कर लगता रहता है क्योंकि मैं भी सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी हुई है हमारी भाजपा की टीम बाढ़ आपदाओं के बीच जा जाकर उनके लिए खाने का प्रबंध किया है भाजपा कभी पीछे नहीं हटती है आप सब जानते हैं कि हमारे दतिया जिले के विधायक गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा बाढ़ आपदा के समय में हर गांव में स्वयं उन्होंने भ्रमण किया है आपने भी देखा होगा वह किस तरह कोटरा गांव में पानी के बीच फंस गए थे उन्होंने स्वयं को तो सुरक्षित किया साथ ही गांव के लोगों को खासकर बच्चियां एवं बूढ़े सभी लोगों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर के माध्यम से बचाया इतना ही नहीं आज दिन हमारे मंत्री नरोत्तम मिश्रा बाढ़ आपदाओं क्षेत्रों मैं भ्रमण करते रहते हैं हमारे सेवड़ा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान भी आप लोगों के बीच में निरंतर खाद सामग्री खाने का सामान कपड़े लेकर पहुंचते रहते हैं भाजपा का करता हमेशा गरीबों से भी जुड़ी हुई पार्टी है तो हमेशा किसान का भरा जाएगी एक छोटी सी पहल आपके गांव को देकर कर रही हूं इस मौके पर दतिया जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया सेवड़ा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान आलोक परिहार सुल्तान खान नेता रमाकांत पाठक देवेश चौधरी गजेंद्र जाटव अनिल शर्मा अभिषेक गोस्वामी इमरान खान हेमंत अग्रवाल आदि समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं मदनपुरा ग्रामवासी उपस्थित रहे

hindustan