सफलता,गोराघाट पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे पहले अपहरत हुए बालक को किया दस्तयाब,
———————————————————-
दतिया।सफलता,गोराघाट पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे पहले अपहरत हुए बालक को किया दस्तयाब,
उल्लेखनीय है कि फरियादी बाबुल विश्वास पुत्र अतुल विश्वास निवासी ग्राम गोराघाट ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि शाम 6 बजे लगभग की बात है मेरा लड़का जयजीत विश्वास उम्र 13 साल का ट्यूशन पढ़ने गया था जो वापस नहीं आया है जिसे कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है की रिपोर्ट पर से थाना गोराघाट पर अपराध क्रमांक 03/2022 धारा 363 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं एसडीओपी दीपक नायक के मार्ग निर्देशन में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु चलने वाले मुस्कान अभियान के तहत अपराध सदर के अपहृत बालक जयजीत विश्वास उम्र 13 साल की दस्तयाब हेतु थाना गोराघाट पर उसी समय 4 टीम गठित कर चारों और झांसी, ग्वालियर, भितरवार, इंदरगढ़ तरफ भेजी गई। वही ग्वालियर तरफ गई टीम का नेतृत्व स्वयं कमल गोयल थाना प्रभारी गोराघाट द्वारा किया जा रहा था । अपहरण हुए बालक की तलाश ग्वालियर में रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड एवं सभी संभावित स्थानों पर फोटो दिखा दिखा कर सारी रात की गई कोई पता नहीं चला लेकिन टीम लगातार प्रयास करती रही आखिरकार 24 घंटा पूर्ण होने से पहले ही पुलिस ने नाबालिग अपहृत बालक जयजीत विश्वास को सीसीटीवी कैमरे एवं उक्त टीम की सूझबूझ एवं इंटेलिजेंस से सिटी सेंटर ग्वालियर से दस्तयाब कर माता-पिता को सुपुर्द किया गया ।जिसे देखकर घर वालों के चेहरे खिल उठे। वही घूम बालिका मिलने पर परिजनों ने गोराघाट थाना प्रभारी कमल किशोर गोयल एवं पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।अपहृत बालक की दस्तयावी मै निरीक्षक कमल गोयल थाना प्रभारी गोराघाट, एएसआई भूपेंद्र सिंह जाट ,एएसआई नरेंद्र सिंह सिंघाड़िया, प्रधान आरक्षक गजेंद्र भार्गव ,आरक्षक भूपेंद्र शर्मा ,आरक्षक अंकित शर्मा ,चालक आरक्षक जिनेंद्र तिवारी ,आरक्षक चित्र सिंह आरक्षक धीरज कौशल ,आरक्षक राहुल चतुर्वेदी ,आरक्षक विक्रम, आरक्षक संतोष पांडे,की अहम भूमिका रही।।।




