Breaking दतिया

ग्राम कामर में साइकिल चला रहे दो बच्चों की कुएं में गिरने से मौत ——-

ग्राम कामर में साइकिल चला रहे दो बच्चों की कुएं में गिरने से मौत
——-———————————
दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम कामर में दर्दनाक घटना सामने आई है। जहा साइकिल चला रहे दो मासूम बच्चों की कुआ में गिरने से मौत हो गई। जिससे पूरे ग्राम शोक व्याप्त हो गया है। घटना कल 15 जनवरी की शाम 6 बजे की है। साइकिल चलाकर खेल रहे दो मासूम अचानक कुएं में गिर पड़े और मौके पर ही डूबने से मौत हुई है। प्रिंस पुत्र संदीप अहिरवार उम्र 7 बर्ष ग्राम कमार जिगना एवं लोकेश पुत्र लखन अहिरवार उम्र 12 बर्ष निवासी कमार जिगना कुए के पास साइकिल चलाकर खेल रहे थे, तभी अचानक साइकिल अनियंत्रित होने से कुएं में गिरी उनकी मौके पर ही मौत हुई। मौके पर पहुंच जिगना पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों का पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल मृत्यु परीक्षण के लिए पहुंचा दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक चौहान के खेत के पास कुए बाउंड्री ना बने होने के कारण साइकिल चला रहे बालक साइकिल अनियंत्रित अचानक कुएं में गिर पड़े दोनों बालकों को की मौत। जिगना पुलिस ने मामला जांच में लिया।

hindustan