Breaking ग्वालियर भोपाल

Gwalior Morena, Chambal and Kwari river floods: चंबल खतरे के निशान से साढ़े पांच मीटर ऊपर बह रही, पुराने पुल पर भरा पानी, आगरा-मुंबई हाइवे पर एक लेन बंद

ग्वालियर चंबल में बारिश का कहर जारी चंबल व क्वारी नदी उफान पर, मुरैना के करीब बीस से ज्यादा गांवाें में भरा पानी।

Gwalior Morena, Chambal and Kwari river floods: चंबल खतरे के निशान से साढ़े पांच मीटर ऊपर बह रही, पुराने पुल पर भरा पानी, आगरा-मुंबई हाइवे पर एक लेन बंद

 

Gwalior Morena, Chambal and Kwari river floods: ग्वालियर, मुरैना, ग्वालियर चंबल में बारिश का कहर जारी है। चंबल व क्वारी नदी के उफान पर हाेने के कारण मुरैना के करीब बीस से ज्यादा गांवाें में पानी भर चुका है। करीब दाे दर्जन गांवाें काे खाली कराया जा चुका है। वहीं एनएच थ्री(आगरा-मुंबई) हाइवे पर एक लेन काे बंद कर दिया गया है। वर्तमान में यहां से एक ही लेन से दाेनाें तरफ का ट्रैफिक निकाला जा रहा है। यहां चंबल नदी साढ़े पांच मीटर खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी के आसपास बसे गांवाें में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही इनकाे तेज गति से खाली भी करवाया जा रहा है।

चंबल व क्वारी नदी का बढ़ता जलस्तर मुरैना प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है। चंबल नदी के पुराने पुल पर करीब पांच फीट पानी भर चुका है। क्वारी नदी के बढ़ते जलस्तर काे देखते हुए आगरा मुंबई हाइवे पर एक लेन काे पूरी तरह से बंद करना पड़ा है। ऐसे में दूसरी लेन पर पूरा दबाव आ गया है। यहां पर गयापुरा, भानपुरा गांवाें काे सुबह ही प्रशासन ने खाली करवा दिया है। वहीं अंबाह पाेरसा इलाके में नदी किनारे बसे गांवाें के लाेगाें ने सामान समेटकर पलायन करना शुरू कर दिया है। मुरैना में करीब बीस से ज्यादा गांवाें तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। लाेगाें के घर का सामान पानी में तैर रहा है। बड़वासेन व कुछयाना गांव में कई लाेग बाढ़ में फंस गए हैं। जिनकाे रेस्क्यू करने केलिए आगरा एवं दिल्ली से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। वहीं एसडीआरएफ व नाव भी मंगा ली गई है। कैलारस में नैथरी पुल की एप्राेच राेड बारिश के कारण उखड़ गई है। जिससे मुरैना सबलकढ़ व कैलारस के बीच सड़क यातायात प्रभावित हुआ है।

hindustan

error: Content is protected !!