दतिया

बडोनी में जरुरतमंद महिलाओं को वितरित किये गैस सिलेंडर।* उज्ज्वला योजना के तहत जरुरतमंद महिलाओं को मिले निःशुल्क गैस सिलेंडर

दतिया। ब्रेकिंग।

*बडोनी में जरुरतमंद महिलाओं को वितरित किये गैस सिलेंडर।* उज्ज्वला योजना के तहत जरुरतमंद महिलाओं को मिले निःशुल्क गैस सिलेंडर। *भाजपा युवा नेता डा.विवेक मिश्रा ने वितरित किये गैस सिलेंडर* इस दौरान *अतुल भूरे चौधरी, राजेंद्र खटीक वीरसिंह यादव सोनू इटोरिया पंकज कौशिक गौरव दांगी जॉली शुक्ला,अंकित शर्मा, रिंकू बुन्देला कोमल कुशवाह टेलू यादव राहुल पुरोहित आकाश चौबे आशीष सेन नीलेश साहू सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद।*

hindustan