गरेरा,कटीली व नोनेर कंजर डेरों पर आबकारी विभाग की दबिश
—————————————-
दतिया। आगामी त्योहार के मद्देनजर दतिया जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम हेतु सतत कार्यवाही के तहत आबकारी आयुक्त के निर्देशन में व कलेक्टर दतिया संजय कुमार एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता ग्वालियर के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी दतिया के एल भगोरा के नेतृत्व में गठित आबकारी दल द्वारा व्रत्त दतिया अ के अलग अलग क्षेत्रों यथा कटीली कंजर डेरा, नौनेर कंजर डेरा एवं ग्राम गरैरा में दविश के दौरान आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत 05 प्रकरण कायम किये जाकर 04 महिलाओं को मौके से गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में जब्त की गई 49 बल्क लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा की अनुमानित कीमत 7350/- रुपये आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक तुकाराम वर्मा, आरक्षक मनीष यादव, संजय शर्मा, विकास पाठक, प्रताप सिंह जाटव एवं वाहन चालक अनिल यादव, जानकी कुशवाह, दिनेश कुशवाह, रविन्द्र पाल का सराहनीय योगदान रहा।




