*राजगढ़ चौराहा पर चला रोको टोको अभियान* 
*करो ना तीसरी लहर को देखते हुए लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आज लक्ष्मण पैकरा के नेतृत्व में राजगढ़ चौराहा पर रोको टोको अभियान चलाया गया*
*जिसमें बगैर मास्क के निकल रहे लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाइश दी गई साथ ही जो लोग बगैर मास्क के निकल रहे थे उनका सैंपल भी लिया गया आज केवल रोको टोको अभियान चलाया गया चालानी कार्रवाई नहीं की गई अगर आगे से कोई म बगैर मास्क लगाए निकलता है तो फिर चालानी कार्रवाई की जाएगी रोको टोको अभियान में अभियान है यातायात पुलिस से ऋषि जोशी भी शामिल रहे*




