न्यूज अपडेट। सफाई कर्मचारियों ने कोतवाली टी आई के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एसडीओपी को एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

———————————————-
दतिया। मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौराहे पर नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मी से कथित रूप से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया था जिसे लेकर सफाई कर्मियों ने राजगढ़ चौराहे पर हंगामा किया था। इसी मामले को लेकर सफाई कर्मियों में एकजुट होकर नगर पालिका में कोतवाली टीआई के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर एस पी के नाम बडौनी एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही सफाई कर्मियों ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे।
क्या है मामला
सफाई कर्मियों द्वारा एसपी को सौंपा ज्ञापन के अनुसार मंगलवार की सुबह नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मी सनी बाल्मीकि नगरपालिका के कचड़ा वाहन से राजगढ़ चौराहे से होते हुए रिंग रोड जा रहा था उसी बीच रोको टोको अभियान के तहत कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा सहित कुछ पुलिसकर्मी साथ में खड़े हुए थे। जिन्होंने उसे रोका और रिंग रोड पर ना जाने की कहा बाद में जब सफाई कर्मी ने उनसे कहा कि हमें रिंग रोड कचरा फेंकने जाना है इसी बीच दोनों में कोई झड़प हो गई जिसके बाद कर्मचारियों ने राजगढ़ चौराहे पर हंगामा किया बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा किया लेकिन निकाय के कर्मचारी युवाओं में असंतोष था और वह एकजुट होकर वाली टीआई रविंद्र शर्मा के विरुद्ध मामला दर्ज को लेकर एसडीओपी को एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह हड़ताल पर बैठ जाएंगे।




