Breaking दतिया

लंबित पत्रों की बैठक में अमृत महोत्सव के तहत् आयोजित गतिविधियों की हुई समीक्षा

लंबित पत्रों की बैठक में अमृत महोत्सव के तहत् आयोजित गतिविधियों की हुई समीक्षा
—————————————-
दतिया।।समय सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने विभागवार लंबित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया ऋषि कुमार सिंघई सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री उपाध्याय ने विभागवार समय सीमा एवं सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा के अंदर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी गतिविधियां एवं आयोजन किये जाए वह आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तलें करें। आयोजन के उपरांत छाया चित्र एवं विस्तृत जानकारी जिला पंचायत के एसीईओ श्री धनजंय मिश्रा को भेजी जाए। अपर कलेकटर श्री उपाध्याय ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दें कि बिना मास्क के कार्यालय में न आए। कार्य स्थल पर बिना मास्क के पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध भी चालानी की कार्यवाही की जाए। उन्होंने रोको-टोको अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान के दौरान जिन अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की गई वह उसे पूरी गंभीरता के साथ कोविड गाईड लाईन का पालन करायें। उन्होंने राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले अंकुर अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधरोपण कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लें इसके लिए उनका पंजीयन करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 वर्ष से ऊपर का परिवार कोई भी सदस्य कोरोना टीकाकरण से वंचित न रहे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने विभिन्न योजनाओं के तहत् लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

hindustan