
दतिया।दतिया के शा.उ. मा. वि. क्र.02 के कर्तव्य निष्ठ , ईमानदार और कर्मठ शिक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हो गये।इस अवसर पर श्रीवास्तव का विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी उदित नारायण मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, उनके दायित्व सेवारत एवं सेवानिवृत्त होने पर भी समान रहते हैं,पूर्व में विद्यालय में पदस्थ रहे प्राचार्य एवं शिक्षकों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, स्वागत भाषण डॉ अजय रावत ने किया, कार्यक्रम का संचालन कविता समाधिया, एवं आभार प्रभारी प्राचार्य रामेश्वर दीक्षित ने किया।कार्यक्रम में डाईट प्राचार्य डॉ अनिल कुमार दुबे,शा. उत्कृष्ट उ. मा. वि प्रभारी अशोक शुक्ला पूर्व प्राचार्य बी के उज्जैनिया,बी के दुबे, पूर्व व्याख्याता पी. एम. सक्सैना,शिक्षक ओ पी साहू, रामबाबू गुप्ता, रीता यादव, दतिया विधायक के निज सहायक जाहिद अली, डीईओ कार्यालय से रवि त्रिपाठी, आनंद श्रीवास्तव, मनीष शर्मा,राम मोहन श्रीवास्तव रजनी अडजरिया, कुमकुम उज्जैनिया महेश्वर राम भगत, शिव कुमार प्रजापति,अलवेल पोटर, सी. एल. वर्मा, श्रीराम निरंजन,योगेश शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, राज कुमार दॉगी, सोनल टहरिया, नन्दिनी कौरव, हरिराम तिवारी कल्पना गुप्ता, माधुरी गुप्ता, राकेश कुमार श्रीवास्तव, महेश कुमार शुक्ला, तबस्सुम आरा, रेखा राजपूत, रागिनी याज्ञिक, सुरेन्द्र परमार, देवेन्द्र शेखर, रीता पाराशर,राजन सिंह गुर्जर, चन्द्रमणि पाण्डेय कटारिया जी आदि उपस्थित रहे।




