दतिया नपा का स्वच्छता का ढोल, वार्डो में पसरी गंदगी खोल रही है पोल
दतिया नगर पालिका प्रशासन नगर में स्वच्छता का लाख दावा करे, किंतु शहर के वार्डो में पसरी गंदगी स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है। इसलिए यह कहना दतिया नपा का स्वच्छता का ढोल, वार्डो में पसरी गंदगी खोल रही है पोल अतिश्योक्ति नही होगी। मालूम हो कि दतिया नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन शहर के विभिन्न वार्डो में समय पर कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई एवं नाले नालियां साफ नही की जा रही है। जिससे बहुत सी जगहों पर गंदगी देखने में आ रही है। नगर प्रशासन स्वच्छता का ढिंढोरा पीटने के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ओर स्वच्छता अभियान के लिए सरकार द्वारा दिए गए बजट भी खर्च किया जा रहा है, उसके बाद भी शहर स्वच्छता अपना नही पा रहा है।




