Breaking दतिया

लगातार हो रही बारिश से गिरा गरीब का आशियाना

  दतिया । शहर में कल रात से हो रही लगातार बारिश से एक गरीब का कच्चा मकान गिर पड़ा। मकान रात को दो बजे गिरा उस समय मकान मालिक एवं उसका एक लड़का उसी कमरे के नीचे सो रहे थे जिससे वह घायल हो गए। आज दोपहर 3 बजे तक प्रशासन का कोई भी नुमाईंदा नही पहुंचा । जानकारी के मुताबिक शहर के होलीपुरा केन्थन वाले हनुमान जी मन्दिड के पास मूलचन्द्र प्रजापति पुत्र स्व . चुन्नू प्रजापति ने अपने मकान में एक कमरा खाना बनाने के लिए कच्चा ईट, मिट्टी से बना रहा था और छत पर टीनशेड चढ़ा रखी थी। मूलचन्द्र के मुताबिक रात को हुई बारिश से एकदम से धड़ाम की आवाज आई और इसी कमरे के वह स्वंय ओर उसका लड़का लक्ष्मी नारायण सो रहा था जो घायल हो गया । आज सुबह जब बारिश कुछ थमी तो पूरे परिवार से बचा हुआ मटेरियल टीनशेड ओर ईट निकाली । कमरा गिरने से गरीब घायल मूलचन्द्र के हाथों में चोट आई है वही कमरे में रखा किचिन का सामान टूट गया।

hindustan