Breaking दतिया

जमीन हमारे नाम कर दो नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा, वीडियो हुआ वायरल

दतिया /अपराधियों में नहीं है पुलिस का ख़ौफ़ बदमाश घर में घुसकर खुलेआम दे रहा हैं जान से मारने की धमकी। ताजा मामला दतिया के पकोड़िया महादेव पर रहने वाले रामकिशोर गुप्ता का बताया जा रहा है। जहां राम किशोर गुप्ता के घर बदमाश कमल सिंह उर्फ बल्ली कमरिया निवासी खैरी ने उनके घर में जाकर उनके बच्चों एवं उनको जान से मारने की धमकी दी। मामला खेरी हवाई पट्टी स्थित जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। हवाई पट्टी के पास रामकिशोर गुप्ता की 30 बीघा जमीन है। जिसको उन्होंने 5 साल पहले बल्ली कमरिया को बटाई पर दी थी। लेकिन बल्ली ने कई सालों से न बटाई का पैसा दिया, ना ही फसल में कोई हिस्सा अब आलम यह की बल्ली कमरिया के द्वारा जमीन को हड़पने के लिए रामकिशोर गुप्ता पर दवाब बनाया जा रहा है। दबाब बनाकर ओने पोन दाम में जमीन अपने नाम कराना चाहता है। जबकि जमीन मालिक बल्ली कमरिया को जमीन बेचना नहीं चाहते हैं। बल्ली कमरिया आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं। बल्ली जमीन हड़पने के लिए गुप्ता के घर जाकर उनको और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसका जमीन हमारे नाम कर दो नहीं तो तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को जान से मार दूंगा, वीडियो हुआ वायरल*
अपराधियों में नहीं है पुलिस का ख़ौफ़ बदमाश घर में घुसकर *खुलेआम दे रहा हैं जान से मारने की धमकी।* ताजा मामला दतिया के पकोड़िया महादेव पर रहने वाले रामकिशोर गुप्ता का बताया जा रहा है। जहां राम किशोर गुप्ता के घर बदमाश कमल सिंह उर्फ बल्ली कमरिया निवासी खैरी ने उनके घर में जाकर उनके बच्चों एवं उनको जान से मारने की धमकी दी। मामला खेरी हवाई पट्टी स्थित जमीन से जुड़ा बताया जा रहा है। हवाई पट्टी के पास रामकिशोर गुप्ता की 30 बीघा जमीन है। जिसको उन्होंने 5 साल पहले बल्ली कमरिया को बटाई पर दी थी। लेकिन बल्ली ने कई सालों से न बटाई का पैसा दिया, ना ही फसल में कोई हिस्सा अब आलम यह की बल्ली कमरिया के द्वारा जमीन को हड़पने के लिए रामकिशोर गुप्ता पर दवाब बनाया जा रहा है। दबाब बनाकर ओने पोन दाम में जमीन अपने नाम कराना चाहता है।जबकि जमीन मालिक बल्ली कमरिया को जमीन बेचना नहीं चाहते हैं। बल्ली कमरिया आपराधिक किस्म का व्यक्ति हैं।बल्ली जमीन हड़पने के लिए गुप्ता के घर जाकर उनको और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है।