Breaking दतिया

अब यूरिया के लगी किसानों की लाइन अधिकारी दावा पर्याप्त मात्रा में है यूरिया

अब यूरिया के लगी किसानों की लाइन अधिकारी दावा पर्याप्त मात्रा में है यूरिया
दब दतिया में किसानो की यूरिया खाद के लिए लाइन देखी जा रही है। लाइन में लगने से किसानों को यूरिया की किल्लत की आंशका लग रही है, लेकिन कृषि अधिकारी का दावा है कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है।
दतिया के कृषि मंडी में खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी देखी जा रही है। दतिया में इन दिनों किसानों को फसल में यूरिया खाद देने की अति आवश्यकता पड़ रही है। इसी के चलते किसान भाई दतिया उपज मंडी में खाद लेने के लिए उमड़ रहे है। आपको बता दें कि फिर एक बार किसानों को खाद लेने के लिए कई घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। लाइन में लगाकर किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में 27 हजार 567 मेट्रिक टन यूरिया किसानो को वितरण किया जा चुका है, वही 2 हजार 736 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। किसानो की यूरिया की आवश्यकता पूर्ति हेतु एक रैक आज आ चुकी है।

hindustan