
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
———————————————————-
दतिया। जब माता-पिता गांव छोड़कर शहर की ओर आते हैं तो उन्हें सबसे बड़ी चिंता यही रहती है कि वह अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे और बह बहुत विचार करते हैं कैसे हम अपने बच्चों के भविष्य को संभारें लेकिन अब इंदरगढ़ में विकास एवं शिक्षा के बहुत आयाम स्थापित हुए हैं और अब उन माता-पिताओं को भरोसा हो गया है कि यहां पर उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है इसीलिए उन्होंने इंदरगढ़ में अपना परिवार बसाने का निर्णय लिया है। विधायक ने कहा है कि हमारा जीवन राष्ट्र के लिए है अगर हमने राष्ट्र की नीति के खिलाफ कुछ कर दिया तो हम अपने जीवन को कभी सम्मान नहीं दे पाएंगे हम कहीं भी रहे हम अपने मन में एक ही भाव लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाएं, हमारा प्रथम उद्देश्य राष्ट्र की सेवा राष्ट्र की नीतियों का पालन करना है बच्चों को अच्छी शिक्षा ब अच्छे संस्कार दिए जाये, यह बात सेवढ़ा विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने खेड़ापति सरकार पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्य अतिथि के रूप में शाहपुरा सरकार श्री राम शरण महाराज उपस्थित थे।उन्होंने भी मंच से लोगों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और आशीष बचन कहे।
नगर के ग्वालियर रोड स्थित श्री खेड़ापति सरकार पब्लिक स्कूल द्वारा वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। खेड़ापति सरकार पब्लिक स्कूल के संचालक भरत श्रीवास्तव एवं राजीव श्रीवास्तव के द्वारा महंत शाहपुरा सरकार, सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश दातरे लक्ष्मीकांत खरे का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद सक्सेना ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ,वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निलय गोस्वामी के अलावा अवधेश खरे, हरकिशन कुशवाहा, सरपंच गजेंद्र चतुर्वेदी, विजय दातरे कालीचरण दुबे, श्याम श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, राम श्रीवास्तव आनंद श्रीवास्तव अजीत तिवारी, रवि तिवारी, पप्पू अग्रवाल देवेश तिवारी नरेंद्र तिवारी,पवन पाठक,प्रभात श्रीवास्तव आदिउपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय राणा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन एवं आभार कॉलेज प्राचार्य संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।




