Breaking दतिया

स्वामी विवेकानंद जयंती को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जायेगा – कलेक्टर

स्वामी विवेकानंद जयंती को रोजगार दिवस के रूप में मनाया जायेगा – कलेक्टर
—————————————-
शासन की स्वरोजगारमुखी योजनाओं के तहत् पात्र एवं जरूरतमंद युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित
—————––———————
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को जिले में भी युवा रोजगार दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय रोजगार दिवस के कार्यक्र में पात्र एवं जरूरतमंद युवाओं को शासन की विभिन्न रोजगारमुखी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् अधिक से अधिक लाभान्वित किया जायेगा। इसके लिए सभी विभाग अभी से तैयारियां शुरू कर दें। कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त आशय के विचार सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट में 12 जनवरी 2022 को रोजगार दिवस के आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित समीक्षा के दौरान व्यक्त किए। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने स्वामी विवेकनंद जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियोंा के निर्देश दिए कि आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप गरिमापूर्ण तरीके से हो। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग उनके यहां संचालित रोजगार मुखी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और योजनाओं में उपलब्ध लक्ष्य और प्राप्ति की जानकारी भी कलेक्ट्रेट कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षित बेरोजगार जिनके प्रकरणांे में किसी प्रकार की कमियां रह गई है उनका आकलन कर उन कर्मियों को मैदानी कर्मचारियों के माध्यम से दूर कर हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृति हेतु बैंकों को भेजी जाए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की जानकारी देते हुए हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवा स्वयं का उद्योग सेवा या व्यवसाय बैंकों के सहयोग से स्थापित कर सकते है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना के तहत् लोग मैन्यूफेचिरंग इकाई के लिए 1 लाख से लेकर 50 लाख तक की परियोजनाएं शुरू कर सकते है। सर्विस क्षेत्र की ईकाईयां एक लाख से लेकर 25 लाख लागत तक की शुरू की जा सकती है। युवा उद्यामियों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु होने के साथ न्यूनतम योग्यता कक्षा 12वीं उर्त्तीण होना आवश्यक है। और परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 12 लाख से अधिक न हो। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में जो प्रकरण भेजे गए है बैंकों से सम्पर्क कर पात्र प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही भी करायें इसके लिए 3 जनवरी 2022 को विभिन्न बैंकों की बैठक आयोजित कर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट बैंडर योजना, एनआरएलएम आदि स्वरोजगारमुखी योजनाओं की समीक्षा की गई।

hindustan