कुएं में गिरा आवारा बेल दया भावना फाउंडेशन की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला
…………………………………….
*हिंदुस्तान टुडे संवाददाता संगम कुशवाहा*
…………………………………….
आवारा पशुओं के लिए दया भावना फाउंडेशन के टीम हमेशा तत्पर रहती है
…………………………………….
दतिया में इन दिनों लगातार आवारा पशुओं के लिए दया भावना फाउंडेशन जीवनदान बना हुआ है आप किसी भी हाईवे से निकल जाइए यदि आपको आवारा पशु मिलता है तो वहां पर दया भावना फाउंडेशन की एंबुलेंस खड़ी हुई दिखाई देगी इसका काम आवारा पशु बीमार पशुओं को सुरक्षित गौशाला तक पहुंचाना एवं उनका इलाज करना होता है आज दतिया फिल्टर के पास एक आवारा बेल कुएं में जा गिरा जब इसकी सूचना दया भावना फाउंडेशन की टीम को पता चली तो तुरंत ही अपने दल बल के साथ दया भावना की टीम फिल्टर के पास पहुंची कुएं में गिरे बैल को रेस्क्यू कर टीम ने बाहर निकाला वही दया भावना फाउंडेशन की एंबुलेंस में बिठाकर इलाज के लिए गौशाला लेकर पहुंची इस मौके पर अमित दांगी आनंदपाल गोलू दांगी विकास बघेल आनंद राय रविंद्र बघेल उपस्थित रहे




