*कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी को किया कट्टे सहित गिरफ्तार
*
दतिया।
एक कट्ठा धारी बदमाश का वीडियो पुलिस को एक शिकायत के साथ मिला जिसकी तलाश में *पुलिस अधीक्षक दतिया*अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया कमल मौर्य एवं एसडीओपीदतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे* थाना कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
आज दिनांक 21-12-21 को मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी के पास नयाताल पुरा से आरोपी रितिक साहू पुत्र राजकुमार साहू उम्र 19 साल निवासी भदोरिया की खिड़की दतिया के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किया गया है ।
*आरोपी पर है कई मामले पंजीबद्*
1.अपराध क्रमांक 62 / 18 धारा 327 294 506 34 आईपीसी
2.अपराध क्रमांक 419 / 19 धारा 327 341 336 294 506 34 आईपीसी
3. अपराध क्रमांक 482 / 19 धारा 25(1) ए आर्म्स एक्ट 4.अपराध क्रमांक 93 / 19 धारा 327 294 323 34 आईपीसी
5.अपराध क्रमांक 12 / 20 धारा 336 294 506 34 आईपीसी
6.अपराध क्रमांक 213 /20 धारा 49 क आबकारी एक्ट
7.अपराध क्रमांक 618 / 21 धारा 25(1 )ए आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तारी में निम्न कि रही भूमिका*
1- निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली
2-सहायक उपनिरीक्षक राम चित्र
3- प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन
4-आरक्षक रविंद्र यादव
5-आरक्षक गजेंद्र राजावत
6-आरक्षक राहुल
7-सैनिक अखिलेश यादव



