Breaking दतिया

60 लीटर कच्ची शराब सहित एक शराब तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में* दतिया।

*60 लीटर कच्ची शराब सहित एक शराब तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में*
दतिया।
आचार संहिता के दौरान दतिया पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के विक्रय व परिवहन पर नजर रखी जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर दतिया दिनारा रोड से धर्मेंद्र परिहार पुत्र ज्वाला प्रसाद परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम राव सुकेटा थाना धीरपुरा हाल निवास सेवड़ा चुंगी को दो सफेद केनो में भरी हुई 60 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया ।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट तथा अवैध हथियार रखने के प्रकरण थाना कोतवाली में दर्ज है ।
मुखबिर की सूचना पर हुई आरोपी की गिरफ्तारी
आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शर्मा ,प्रधान आरक्षक 507 शिव कुमार सिंह राजावत, आरक्षक प्रमोद ,आरक्षक सुनील कुशवाहा की अहम भूमिका रही ।

hindustan