
दतिया! त्रिस्तरीय पंचायतों के एआम निर्वाचन 2022 का मतदान संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान दल के सदस्यों का प्रशिक्षण आज शुरू हुआ । *प्रशिक्षण के दौरान नौ मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए जाने पर 9 कर्मचारियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस* जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव ने बताया कि पंचायत निर्वाचन का कार्य संपादित कराए जाने हेतु आज से मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है प्रशिक्षण के दौरान *9 कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। इन कर्मचारियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस*👇*संजय सिंह,(पशुपालन विभाग)राजेश कुमार मेवाफरोश, (कृषि अधिकारी)रामबाबू श्रीवास्तव,(उपसंचालक पशु पालन विभाग) पाठक,(पशुपालन विभाग)राजेश कुमार त्रिपाठी, (परियोजना क्रियान्वयन)अशोक कुमार पाराशर (लोक निर्माण विभाग)सुनील बुलकिया,(शा.उ.मा.वि. उनाव) ब्रजेंद्र सिंह उनिया,(शा.उ.मा.वि.उद्गुवां) राम कुमार दुबे(शिक्षक)*



