Breaking दतिया

मानसिक व्यक्तियों को समाज में सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार है-: श्री अजय कांत पांडे अपर जिला न्यायाधीश दतिया।

” मानसिक व्यक्तियों को समाज में सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार है-: श्री अजय कांत पांडे अपर जिला न्यायाधीश दतिया।
———-////////———-//——————–
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार एवं सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 21.12.2021,को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री अजय कांत पांडे अपर जिला न्यायाधीश द्वारा उक्त आयोजित शिविर के दौरान नालसा की मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है,कि हमे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के साथ मे ऐसा व्हावहार करना चाइए जैसा किसी अन्य व्यक्ति से उन लोगो के भी वही विधिक अधिकार है।जो सामान्य व्यक्ति के होते है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समय-समय पर उक्त योजना के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ प्रत्येक जगह विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।न्यायाधीश महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि पैरालीगल वॉलिंटियर्स को भी अपने आसपास एवं ऐसे मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को जिन्हें किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता है की मदद करने हेतु आगे आना चाहिए। और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
विधिक साक्षरता शिविर का संचालन श्री सत्येन्द्र दिसोरिया (पीएलव्ही)द्वारा किया गया।उक्त आयोजित शिविर में,श्री आशुतोष राय प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय दतिया,प्रो0डॉ सूर्या शर्मा,प्रो0 किरण वाला,सुश्री शिल्पी व्यास ग्रंथपाल,श्री सुभाष दाँगी, शैलेंद्र सिंह यादव,सूर्य प्रताप पाठक,दीपक योगी,रानी यादव,सहित समस्त विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

hindustan