माता पिता की मेहनत रंग लाई गांव की बेटी राधा यादव ने 300-800 मीटर दौड़ में स्टेट चैंपियनशिप मै जीता गोल्ड मेडल


सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी महिला के भी खिताब से नवाजी गई राधा यादव
दतिया लरायटा गांव के निवासी राम दुलारे यादव की बेटी राधा यादव ने मध्य प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा सिंगरौली मै आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में दतिया जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया राधा यादव ने 300 मीटर और 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी मजबूती से प्रस्तुत की राधा यादव को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया राधा यादव के माता पिता की मेहनत रंग लाई एक छोटे से गांव की बेटी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एक नहीं दो-दो गोल्ड मेडल जीतकर साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं रहती वह आगे बढ़ जाती है उन्हें टूर्नामेंट का श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी खिताब दिया गया और सम्मानित किया गया उनकी इस विशेष सफलता मै उनके प्रशिक्षण राजेश जलाबड़ा जी की महत्वपूर्ण भूमिका है राधा यादव की सफलता पर दतिया खेल जगत की विभिन्न हस्तियों ने उन्हें बधाइयां प्रस्तुत की बधाई देने वालों में ग्रामीण युवा समन्वयक संजय रावत, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के खेल प्रतिनिधि राजू निचरेले, केके पाराशर डाॅ आशीष पबिया, सुरजीत अहिरवार खेल अधिकारी शिक्षा विभाग ,मुकेश श्रीवास्तव, मोतीलाल कुशवाह, राजेंद्र तिवारी, सुनीता रिछारिया ,आदि ने बधाइयां दें



