कोतवाली पुलिस ने एक कट्टा 5 राउंड के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
———————————————
दतिया। कोतवाली पुलिस ने एक कट्टा 5 राउंड के साथ पकड़ा शातिर बदमाश, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में कस्बे में हो रहे शादी विवाह के आयोजन को देखते घुये अवैध असला धारियो पर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा एवं उनकी टीम ने शादी विवाह के आयोजन स्थलों पर निगाह रखी तथा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रविवार को भदौरिया की खिड़की से आरोपी छोटू उर्फ पंकज पुत्र माधव सिंह कुशवाह उम्र 23 साल निवासी सिरोल हॉल रिछरा फाटक दतिया के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व पांच जिंदा राउंड के साथ पकड़ा जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी से कट्टा और राउंड रखने व खरीदने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।आरोपी पर हत्या, लूट ,बलात्कार अवैध हथियार रखने के पूर्व से 06 अपराध पंजीबद्ध है।उक्त कार्रवाई कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा थाना,सहायक उपनिरीक्षक रामचरित्र सिंह,कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन, प्रधान आरक्षक शिवकुमार राजावत, आरक्षक रविंद्र यादव,आरक्षक दिलीप प्रधान ,आरक्षक रवि जैन
आर. जसवंत यादव, आरक्षक चालक राघवेंद्र सिंह गुर्जर,आरक्षक गजेंद्र राजावत, आरक्षक राहुल बौद्ध,आरक्षक सोनपाल की अहम भूमिका रही।



