Breaking दतिया

90 प्रतिशत से कम खाद्यान वितरण करने वाले दुकानों के सैल्समैनों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

90 प्रतिशत से कम खाद्यान वितरण करने वाले दुकानों के सैल्समैनों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
————————————————————–
दतिया। जिले की ऐसी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें जिनके द्वारा माह अक्टूबर 2021 में 90 प्रतिशत से कम राशन वितरण किया गया है। ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत् कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर संजय कुमार ने इस संबंध में जिले के सभी अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया, सेवढ़ा एवं भाण्ड़ेर को भेजे गए निर्देशों के तहत् उल्लेख किया है कि जिले की ऐसी उचित मूल्य की दुकानें जिनके द्वारा उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह का खाद्यान 90 प्रतिशत से कम वितरित किया है उन सैल्समैनो के विरूद्ध सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के तहत् कार्यवाही करें। उन्होंने जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं को निर्देश दिए है। राशन वितरण कार्य शतप्रतिशत हो।जिला आपूर्ति अधिकारी डीएस धाकरे ने बताया कि ऐसी दुकानें जिनके द्वारा माह अक्टूबर मे 90 प्रतिशत से कम राशन वितरण किया गया है वह निम्नानुसार है दतिया में हिड़ोरा, बानोली, डंगराकुऑ, जनोरी, जोहरिया, तरगुवां, बुहारा, पलोथर, रावरी, नुनवाहा, चैपरा, सिरसा, सनाई, सिकौआ, चरबरा, खमेरा, अगोरा, परासरी, भागैर, दुर्गापुर, रावबुजुर्ग, कुसौली, बहादुरपुर, लमकना, अकोला, हिनौतिया, गोविन्दपुर, औरीना, उद्गंवा, हतलई, बड़ेरा, सिंधवारी, बडौनकलां, सनोरा, मुरेरा, सड़वारा, रिछार, गोविन्दगढ़, सिरोल, कुम्हेड़ी, इकारा, सीतापुर, दरियापुर, बिलौनी, सिनावल, गोरा, चिरूला, चिरूला, कटीली। सेवढ़ा में ग्यारा, महेवा, खेरोना, खमरोली, दिगवां, भर्रोली, मुरगुवां, खड़ौआ, बस्तूरी, अटरा, धीरपुरा, देभई, बराबुजर्ग, खेरोनाघाट, सिरसा, छिकाऊ, सिकरी, उचिया, भरसूला, सेंगवा, लांच, इगुई, खडेखेड़ा, थरेट, जोरा, कुदारी, कटापुर, महरौली, चीना, टोड़ापहाड़। भाण्ड़ेर में बड़ेरासोपान, बडेराहवेली, सोड़ा, भलका, गोंदन, सिंहपुरा, भिटारी, सदका, तालगांव, विघराकलां, सरसई, पिपरौआकलां, जौरी, लहारहवेली शामिल है।

hindustan