दतिया ब्रेकिंग
*शहर में धूमधाम से निकला बाल्मिक समाज का चल समारोह।*
ऋषि बाल्मिक जयंती के अवसर पर समाज के *लोगों ने शहर में चल समारोह निकाला
।*
जो चूनगर फाटक से प्रांरभ होकर शहर के *मुख्य मार्गों से होते हुए सीतासागर तालाब के सामने* बाल्मिक पार्क तक पहुंचा।
*जहां समाज के लोगों ने ऋषि बाल्मिक की पूजा अर्चना की।*
चल समारोह में राम दरबार व ऋषि *बाल्मीक की झांकी निकाली गई।*
इस दौरान बाल्मिक समाज के लोग मौजूद रहे।




