*Airtel V! के बाद अब JIo ने बढाए दाम मोबाइल सेवाएं एक दिसंबर से महंगी होंगी*
नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड टैरिफ में अगले महीने से 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
जियो की टैरिफ बढ़ोतरी में JioPhone प्लान, अनलिमिटेड प्लान और डेटा ऐड ऑन और 19.6 प्रतिशत से 21.3 प्रतिशत के बीच शामिल हैं
रविवार को रिलायंस जियो ने बयान में कहा, ‘एक स्थायी दूरसंचार उद्योग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, जहां हर भारतीय को एक सच्चे डिजिटल जीवन के साथ सशक्त बनाया गया है, जियो ने आज अपनी नई असीमित योजनाओं की घोषणा की. ये योजनाएं उद्योग में सर्वोत्तम मूल्य प्रदान करेंगी.।



