*दतिया कुराश संघ की बैठक आयोजित
*
—————————————-
दतिया। दतिया कुराश संघ द्वारा 11 एवं 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर कुराश प्रतियोगिता के संदर्भ में मानवेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । जिसमें प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर सम्पूर्ण चर्चा की गई। उक्त प्रतियोगिता 11 एवं 12 दिसंबर को दतिया स्टेडियम में अयोजित की जाएगी । जिला कुराश संघ के सचिव विक्रम दांगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के लगभग 150 खिलाड़ी भाग लेंगे राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के गृहमंत्री आदरणीय नरोत्तम मिश्रा जी के मार्गदर्शन में आयोजित होगा आयोजन के संबंध में आगे चर्चा करते हुए समिति के सचिव ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के आवास एवं भोजन की व्यवस्था की तैयारियों को विशेष महत्व दिया जाएगा दतिया में पधार रहे सभी मेहमान खिलाड़ियों को अच्छी से अच्छी व्यवस्था मुहैया कराई जाएंगी बैठके में श्री विजय बुंदेला, अमित श्रीवास्तव, संग्राम सिंह यादव, सत्यनारायण शास्त्री, हिमांशु दुबे, शंकर साहू, नयन गोस्वामी, अजय कमरिया सहित दतिया कुराश संघ के सभी खिलाड़ी एवं पदाधिकारी एवं बरिष्ठ खिलाड़ी बैठक में उपस्थित रहे।




