Breaking दतिया

दहशत फैलाने के इरादे से घूम रहे दो अधिया धारियों को अलग-अलग स्थानों से थाना चिरूला पुलिस ने किया गिरफ्तार

दहशत फैलाने के इरादे से घूम रहे दो अधिया धारियों को अलग-अलग स्थानों से थाना चिरूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
————————————————————————
दतिया। पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एवं एसडीओपी सुमित अग्रवाल के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए थाना चिरूला पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध रूप से अधिया लेकर घूम रहे दो आरोपियों को थाना चिरूला पुलिस ने पकड़ा गैस गोदाम के पीछे ग्राम लारायटा से संजय उर्फ संजू यादव पुत्र रामबाबू यादव उम्र 34 साल निवासी गोविंद मंदिर के पीछे पट्ठा पुरा दतिया को 315 बोर की अधिया 2 जिंदा राउंड के साथ पकड़ा बाद अन्य जगह कार्यवाही करते हुए सूरज मोगिया पुत्र जगदीश मोगिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम चितवा को यादव ढाबा के पीछे चितवा रोड से एक 12 बोर की अधिया व एक जिंदा राउंड के पकड़ा दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चिरूला शशांक शुक्ला , प्र.आर राजीव वर्मा, आर. कपिल,आर. धर्मेंद्र, आर. अनिल की सराहनीय भूमिका रही।

hindustan