Breaking दतिया

सेवढ़ा रेंज लांच बीट में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अवैध रेत पनडुब्बी को नष्ट किया,मचा हड़कंप

न्यूज अपडेट सेवढ़ा रेंज लांच बीट में वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अवैध रेत पनडुब्बी को नष्ट किया,मचा हड़कंप
—————————————————————
दतिया। दतिया जिले के सेवढ़ा रेंजअंतर्गत लांच बीट ग्वालियर सी. सी. एफ. एवं डी. एफ. ओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव के निर्देशन मै वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र गुर्जर ने वन फोर्स लेकर लांच बीट पर छापामार कार्रवाई की। इस छापामारी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे दबंगों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे अपनी जान बचाकर भाग गए।वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने मौके पर पनडुब्बी को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया। पनडुब्बी जब्त कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। गोराघाट वन परीक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि है कि लांच बीट की मुखवीर से सूचु मिल रही थी की लांच बीट में ग्वालियर की तरफ पनडुब्बी डाल कर अवैध रेत निकाल रहे थे। जिसको वरिष्ठ के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन विभाग अमले ने कार्रवाई की।वनपरिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर बताया कि लांच बीट से नदी पर पनडुब्बी से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जब घाट पर वन विभाग ने अमला छापा मारने पहुंचे तो मौके से लांच बीट पनडुब्बी नष्ट कर मौके से फरार हुए रेत माफिया। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर,बीटगार्ड पवन अहिरवार ,अखिल गोस्वामी ,प्रमोद वर्मा ,विपिन गंगोरिया ,सुनील बसेडिया आदि वन विभाग अमला मौजूद रहा।

hindustan