स्वंय का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें – घनश्याम सिंह विधायक 
—————————————-
दतिया। सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने शुक्रवार को कस्बा इन्दरगढ़ की कुशवाह मार्केट में राहुल वघेल, राहुल जाटव और साकेत परिहार द्वारा शुरू की गई गारमेंट्स की नवीन दुकान का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वंय का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक श्रीसिंह का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मीरेन्द्र सिंह जाट, सीताराम कुशवाह, लला यादव, रामेश्वर दयाल कुशवाह, दिवान यादव, विष्णु श्रीवास्तव, रामदीन वघेल, सीताराम परिहार, विमलेश वघेल, गौरव गुप्ता, कमल पाल आदि उपस्थित रहे।




