अवैध हथियार एवं कारतूस सहित धर दबोचा गया बदमाश पंडोखर पुलिस की कार्यवाही

दतिया//अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की मुहिम एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के तहत पंडोखर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा को मिली सफलता!
मुखबिर की सूचना पर अधिया बंदूक एवं कारतूस सहित धर दबोचा गया अपराधी!
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना कि अपराध की वारदात से एक युवक हथियार लगाए हुए खड़ा है जिस पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा त्वरित पुलिस बल की सहायता से दबिश के दौरान सालोंन बी स्थित पेट्रोल पंप की पुलिया के समीप राहुल पुत्र निर्भय सिंह बाल्मिक उम्र 25 वर्ष को धर दबोचा गया जिसके पास तलाशी लेने पर अधिया बंदूक एवं जिंदा कारतूस बरामद हुआ!
पकड़े गए अपराधी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस हिरासत में लेकर सलाखों का रास्ता दिखा दिया गया!
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक राकेश, आरक्षक शैलेंद्र नौरोजी, आरक्षक महेश कौरव महत्वपूर्ण भूमिका रही!




