पालकी मे विराजमान कर गुरूनानक देव की धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
—————————————-
प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया गुरूनानक देव साहिब का 552 वां जन्मोत्सव
————————————–
दतिया। गुरूनानक देव जी का 552 वां जन्मोत्सव शुक्रवार को प्रकाष पर्व के रूप मे जिले मे बडे धूमधाम से मनाया गया। गुरूद्वारो मे भव्य सजावट की गई तथा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्रकाशपर्व पर सुबह से ही श्रद्वालुगणो ने गुरूद्वारो पंहुचकर मत्था टेककर मन्नते मांगी। गुरूनानक जयंती के अवसर पर दांतरे की नरिया स्थित बाबा साहिब धर्मदास साहिब गुरूद्वारा एवं संत हजारीराम मंदिर के श्रद्वालुुओ द्वारा बिगत नौ दिनो से निकाली जा रही प्रभातफेरी का धूमधाम के साथ पालकी एवं आकर्षक रथ यात्रा निकालकर समापन किया गया। पालकी एवं रथ को श्रद्वालुओ द्वारा बडे आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा उन पर गुरूनानक देव को विराजमान कर नाचते गाते एवं धन गुरू नानक सारा जग तारिया के जयकारे लगाकर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा दांतरे की नरिया, दारूगर की पुलिया, तिगैलिया, राजगढ चौराहा होते हुये राजगढ चौराहे स्थित गुरूद्वारा गुरसिंह सभा पंहुची जहां गुरूद्वारा समिति के सदस्यो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया तथा अरदास के पष्चात शोभायात्रा गंज राजगढ मार्ग होते हुए वापस दांतरे की नरिया स्थित बाबा साहिब धर्मदास साहिब गुरूद्वारा एवं संत हजारीराम मंदिर पंहुची जहंा गुरूग्रंथ साहिब का भोग, धुनी एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। शोभायात्रा का किलाचौक पर प्रदीप टिलवानी एवं मनीष भम्वानी, समाजसेवी राजू त्यागी, मुडियन का कंुआ पर जय तूलसानी एवं बडे बाजार मे गोरू मामा परिवार सहित कई जगह स्वागत किया गया तथा पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर धर्मदास भंवानी, रामचंद्र गुलवानी, दीपक सचदेवा, अमन बत्रा, विवेक भावनानी,हरीष कुकरेजा,जयरामदास, लालचंद्र आडवानी,,अजय रतनाणी,अमित गंगवानी, राजू त्यागी सहित कई लोग मौजू रहे।
*लाईव बैंड रहा आकर्षण का केंद्र*
गुरूनानक जयंती के अवसर पर बाबा धर्मदास सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा मे लाईव बैंड के साथ प्रस्तुति दी गई जो आकर्षण का केंद्र रहा। लाईव बैंड का आयोजन युवा समाजसेवी एवं व्यवसायी दीपक भंवानी के निर्देषन मे किया गया। लाईव बैंड मे कीबोर्ड, ढोलक एवं पैड के साथ गुरूनानक देव जी के जयकारे, सिमरन एवं भजनो की प्रस्तुति दी गई जो काफी आकर्षक का केंद्र रही।
*युवाओ ने दिया विशेष योगदान, काटा केक*
समाज के युवाओ द्वारा गुरूनानक जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा मे अपना विशेष योगदान दिया। मंडल के सदस्यो द्वारा यात्रा मे पालकी एवं रथ के आगे पानी छिडककर एवं झाडू लगाकर मार्ग को साफ किया गया। तथा यात्रा को व्यवस्थित चलाने एवं यातायात अवरूुद्व न होने की स्थिति का भी सराहनीय कार्य किया गया। युवाओ द्वारा गुरूद्वारे मे गुरूनानक देव जी के 552 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे केक मंगाकर छोटे बच्चो से कटवाया एवं नियमित सामजिक कार्याे मे भाग लेने का संकल्प लिया।
*आकर्षक साज सज्जा से सजाये गुरूद्वारे*
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे गुरूद्वारो को आकषकर्् साज सज्जा से सजाया गया तथा आकर्षक लाइंिटग भी की गई। बाबा धर्मदास साहिब गुरूद्वारे के सत्संग भवन को गुब्बारे एवं पुष्पमाला द्वारा आकर्षक तरीके से सजाया गया तो वही चौराहे से लेकर गुरूद्वारा गुर सिंह सभा तक समस्त दुकानो के ऊपर आकर्षक लाइटिंग की गई।
*सहज पाठ साहिब का हुआ शुभारंभ*
गुरूनानक जयंती के अवसर पर गुरूद्वारे मे सहज पाठ साहिब प्रारंभ किया गया। यह सहज पाठ साहिब वर्ष भर के लिये होगा। सहज पाठ साहिब के बारे मे गुरूद्वारा समिति के सदस्य धर्मदास भंवानी ने बताया कि यह पाठ साहिब संगत को वर्ष भर गुरूप्रेम, आपसी भाईचारा एवं परिवार मे सुख शांति रहने के उददेषय से रखा गया है। उन्होने बताया कि श्रद्वालुओ द्वारा समय समय पर अपनी मन्नतो एवं श्रद्वाभाव के लिये गुरूद्वारे मे पाठ साहिब रखाया जाता है। लेकिन यह पाठ साहिब प्रत्येक वर्ष गुरूनानक जयंती के अवसर पर सारी संगत के कारज पूर्ण होने के उददेषय से रखा जाता है।




