ग्वालियर/ भितरवार/ ब्रेकिंग रिश्तों को तार-तार करने का मामला ग्वालियर के भितरवार से सामने आया है जहां रिश्ते में जीजा ने सारे का अपहरण कर 5 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी।
क्राईम ब्रांच व थाना भितरवार पुलिस को मिली बड़ी सफलता फिरौती के लिये अपह्त बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
अपह्त युवक के रिश्तेदार जीजा ने किया था अपहरण। अपह्त युवक के मोबाइल से मांगी थी 5 लाख रूपये की फिरौती।
ग्वालियर 21.10.2021 – दिनांक 19.10.2021 मंगलवार को थाना भितरवार से अपह्त किये गये बालक के परिजनों से पांच लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा तत्काल अति0 पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर को अपह्त बालक की पतारसी कर सकुशल रिहाई कराने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक श्री दामोदर गुप्ता तथा थाना प्रभारी भितरवार राजकुमारी परमार के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया जाकर आरोपी तथा अपह्त की तलाश हेतु लगाया गया। दिनांक 19.10.2021 को अपह्त बालक के मोबाइल से उसके घर पर 5 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गई। जिस पर से क्राईम ब्रांच तथा थाना भितरवार पुलिस की टीम द्वारा जांच में आये तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया जो अपह्ति बालक का रिश्ते में जीजा लगता है। संदिग्ध से पुलिस टीम द्वारा गहन पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपह्त बालक को मोटर सायकिल पर बैठाकर अपने साथ नरवर किले पर घुमाने के बहाने ले जाना बताया। उसके बाद संदिग्ध द्वारा मड़ीखेड़ा डेम के पास रेस्ट हाउस चौराहे वाले सतनबाड़ा रोड़ पर अपह्त बालक के गले में रस्सी डालकर उसको मार दिया तथा मृतक का बालक का शव उसी स्थान पर जंगल में छिपा दिया था। पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपी की निशादेही पर घटना स्थल से अपह्त बालक का शव बरामद किया। आरोपी से पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि डबरा गल्ला मण्डी में काम करता है तथा उसके ऊपर कर्जा हो गया था, इसलिए उसके द्वारा बालक का अपहरण कर फिरौती की मांग की गई थी। आरोपी को रिमाण्ड में लेकर मोटर सायकिल व मोबाइल के संबंध में पूछताछ की जाकर बरामदगी की जाएगी। दिनांक 19.10.2021 को अपह्त बालक के पिता फरियादी रामाधार सिंह रावत निवासी रावत कालोनी भितरवार ने थाना भितरवार आकर रिपोर्ट की थी कि उसका लड़का आज दिनांक 19.1021 की सुबह से घर से गायब है। जिस पर से थाना भितरवार में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 436/21 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया तथा अपह्त बालक का शब मिलने पर इजाफा धारा 364ए भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, 302 भादवि किया गया। सराहनीय भूमिका :- उक्त प्रकरण का खुलासा करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी भितरवार निरीक्षक राजकुमारी परमार, उप निरीक्षक दिलीप समाधिया, महेन्द्र पाल, क्राईम ब्रांच के सउनि राजीव सोलंकी, आरक्षक प्रमोद शर्मा, रूपेश शर्मा, थाना भितरवार के आरक्षक भूपेन्द्र श्रीवास्तव, उपेन्द्र रावत, अजब सिंह, अनिल शर्मा, वाहन चालक मानवेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।



