Breaking दतिया

युवाओं को उनकी योग्यता एवं क्षमताओं के अनुरूप मार्गदर्शन दें – कलेक्टर

युवाओं को उनकी योग्यता एवं क्षमताओं के अनुरूप मार्गदर्शन दें – कलेक्टर
——————————————————-
जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न
———————————————————
दतिया। जिला कौशल समिति की बैठक कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिले में संकल्प योजना के तहत् आईआईएम अहमदाबाद से कुमारी आरती पाठक, एमजीएनफेलों एवं डीएससी के सदस्यगण उपस्थित रहे।कलेक्टर संजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा युवाओं की योग्यता एवं उनकी क्षमताओं को देखते हुए उन्हें आज सभी दिशा एवं मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है। जिससे वह आत्म निर्भर बन सके। यह कार्य जिला कौशल समिति के माध्यम से बेहतर तरीके से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अन एम्पलाईड स्कूली छात्रों को रजिस्टर्ड कर प्रति सप्ताह 50 बच्चों को आॅडियो वीडियो के माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यसायिक क्षेत्रों में मार्गदर्शन प्रदान कर स्किल डवलपमेंट का वातावरण निर्मित करें। बैठक में कुमारी आरती पाठक ने जिला कौशल समिति को किस प्रकार सक्रिय एवं मजबूत किया जा सकता है पर प्रकाश डाला।

hindustan