दतिया ब्रेकिंग——
*धान बेचकर घर जा रहे किसान के साथ कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े लूट*।गोराघाट पुलिस ने छुपाई लूट की घटना। *थाना प्रभारी ने मारपीट की
एफआईआर दर्ज करके किसान को किया चलता*।किसान राजेन्द्र कुमार दुबे ने बताया की *ग्राम उपरांय पुलिया के पास विष्णुकांत शर्मा ने रोकर मुझसे पैसे छीने जब मैने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट की मेरे हाँथ में भी फेक्चर आ गया और मेरे 65 हजार रुपए व धान की पर्ची लेकर भाग गया*।आखिर कब तक किसानों को सहना पड़ेगा अत्याचार। *किसान चींख चींख कर चिल्लाता रहा लूट की घटना लेकिन पुलिस ने एक न सुनी पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज के मामले को किया रफादफा*।गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उपरांय के पास की घटना।घायल किसान का जिला अस्पताल में उपचार जारी। *किसान ने थाना प्रभारी पर भी पक्षपात का लगाया आरोप*




