Breaking दतिया

दतिया।  में खोले गए कोरोना जागरुकता हैल्थ सेंटर

दतिया।  में खोले गए कोरोना जागरुकता हैल्थ सेंटर। समाजसेवियों ने दतिया शहर के प्रमुख स्थानों पर खोले कोरोना जागरुकता हैल्थ सेंटर। कलेक्टर संजय कुमार ने फीता काटकर किया हैल्थ सेंटरों का शुभारंभ। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने आमजन को मास्क वितरण कर उन्हें सेनेटाइज भी कराया। कलेक्टर ने आमजन से मास्क पहनने और 2 गज दूरी का पालन करने की भी अपील की। इस दौरान एसडीएम अशोक सिंह चौहान, एसडीओपी सुमित अग्रवाल, समाजसेवी बलदेव राज बल्लू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल भूरे चौधरी, मुकेश यादव, समाजसेवी लक्ष्मण साहवानी सहित समाजसेवी भी रहे मौजूद

hindustan